ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': ब्लॉक प्रमुख ने पेश की नजीर, निजी होटल में बनेगा आइसोलेशन वार्ड

कोरोना से लड़ने के लिए भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने स्वास्थ्य विभाग के सामने मदद की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि उनके निजी होटल के 16 से 17 कमरों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेलमाल किया जा सकता है.

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 10:49 PM IST

corona virus in uttarkashi news,कोरोना वॉरियर्स उत्तरकाशी समाचार
कोरोना वॉरियर्स की मदद को आगे आ रहे लोग.

उत्तरकाशी: कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, एहतियात के तौर पर कोरोना संदिग्धों को अलग-थलग रखने और जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड की सख्त आवश्यकता है. इसी क्रम में भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने स्वास्थ्य विभाग के सामने मदद की पेशकश की है. रावत ने सीएमओ सहित पीएचसी भटवाड़ी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि अगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की कमी होती है तो भटवाड़ी बाजार में उनके निजी होटल के 16 से 17 कमरों का प्रयोग आइसोलेशन वार्ड के रूप में किया जा सकता है.

वहीं, कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आम लोग भी अब सामने आ रहे हैं. जहां लोग एक ओर कोरोना वॉरियर्स को मास्क और गलब्स वितरित कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई लोग अपना वेतन भी सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए दान कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है लेकिन, अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग दिन रात अपने सेवाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-देहरादून: घंटों से भूखे-प्यासे पैदल चल रहे मजदूरों की सुनो 'सरकार', लगा रहे मदद की गुहार

बताते चलें कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश की जनता ने बीती 22 मार्च को कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. ऐसे में जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने ताली, शंख और थाली बजाकर कोरना वॉरियर्स को धन्यवाद भी कहा था.

उत्तरकाशी: कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, एहतियात के तौर पर कोरोना संदिग्धों को अलग-थलग रखने और जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड की सख्त आवश्यकता है. इसी क्रम में भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने स्वास्थ्य विभाग के सामने मदद की पेशकश की है. रावत ने सीएमओ सहित पीएचसी भटवाड़ी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि अगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की कमी होती है तो भटवाड़ी बाजार में उनके निजी होटल के 16 से 17 कमरों का प्रयोग आइसोलेशन वार्ड के रूप में किया जा सकता है.

वहीं, कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आम लोग भी अब सामने आ रहे हैं. जहां लोग एक ओर कोरोना वॉरियर्स को मास्क और गलब्स वितरित कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई लोग अपना वेतन भी सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए दान कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है लेकिन, अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग दिन रात अपने सेवाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-देहरादून: घंटों से भूखे-प्यासे पैदल चल रहे मजदूरों की सुनो 'सरकार', लगा रहे मदद की गुहार

बताते चलें कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश की जनता ने बीती 22 मार्च को कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. ऐसे में जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने ताली, शंख और थाली बजाकर कोरना वॉरियर्स को धन्यवाद भी कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.