उत्तरकाशी: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज यमुनाघाटी पहुंचे. भगत सिंह कोश्यारी के यमुनाघाटी आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नौगांव डामटा और बर्निगाड़ में उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने नौगांव के धारी गांव स्थित निर्माणाधीन कृषि मंडी समिति का भी निरीक्षण किया. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा मंडी बनने से काश्तकारों को लाभ होगा. आने वाले समय में कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में यह जनपद उत्तराखंड का प्रथम जनपद बनेगा.
यमुनाघाटी पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी ने सलाह दी कि उत्तराखंड को आत्म निर्भर बनाने और पलायन रोकने के लिए कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि कई लोग कृषि बागवानी के क्षेत्र में धरातलीय कार्य कर दिशा दिखाने का काम कर रहे हैं. ब्लॉक सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा गंगा घाटी में रेल पहुंचेगी तो यमुनाघाटी में भी पहुंचेगी.
पढे़ं- मसूरी पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी ने रिवर्स पलायन पर दिया जोर, बोले- स्वरोजगार से विकास करेगा उत्तराखंड
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा देश के प्रधानमंत्री दार्शनिक और आध्यात्मिक व्यक्तित्व वाले नेता हैं. वे हमेशा आत्म निर्भर भारत की बात करते हैं. उन्होंने देव भूमि के विकास की जो विस्तृत योजना बनाई है, उससे निश्चित ही आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. पूर्व राज्यपाल भगत दा ने उत्तराखंड में तेजी से बंद हो रहे सरकारी विद्यालयों की दशा पर चिंता जताई. उन्होंने अपने क्षेत्र में मेहनत कर जितने प्राथमिक विद्यालय खुलवाये थे, उनमें से अधिकांश बन्द हो चुके हैं. इस कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, जगमोहन चन्द, नारायण सिंह राणा, श्याम डोभाल, नारायण सिंह चौहान, अतुल रावत, जगत चौहान, संदीप असवाल, प्रताप चौहान सभासद, विजय पाल सिंह, कमला राणा, नीलम नौटियाल, अमिता परमार, सीमा परमार और पिंकी रावत उपस्थित रहे.