उत्तरकाशी: सर्दियां शुरू होते ही पहाड़ों में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं भी तेजी से बढ़ने लगी है. शनिवार दोपहर में भटवाड़ी विकासखण्ड के लाटा गांव में जंगल में चारापत्ती लेने महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले में महिला के चेहरे और हाथों पर गम्भीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने घायल महिला को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, लाटा गांव निवासी जब्बर देई (57 वर्षीय) शनिवार दोपहर गांव के समीप के जंगल मे मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई थी. तभी भालू ने अचानक महिला पर हमला कर दिया. किसी प्रकार आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोरगुल पर भालू को भगाकर उसे उसके चुंगल से छुड़वाया. उसके बाद महिला को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें- उत्तराखंड: लापरवाही की हद पार कर रहे लोग, अभी नहीं टला कोरोना का खतरा
वहीं, भालू के हमले के बाद ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला. ग्रामीणों का कहना है कि सर्दियों में लगातार भालू के हमले तेज होते जा रहे हैं लेकिन वन विभाग की ओर से इन हमलों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. बता दें कि एक दिन पूर्व यमुना घाटी के मोरी और नौगांव में भी तीन महिलाओं पर भालू का हमला हुआ था. जिसमें महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई थीं.