ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज की सांसद निधि से बना था बार एसोसिएशन का भवन, अधिवक्ता कर रहे याद - उत्तरकाशी न्यूज

उत्तरकाशी के जिला न्यायालय के बार एसोसिएशन का पुस्तकालय भवन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सांसद निधि से बना है. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता बुद्धि सिंह पंवार ने सुषमा स्वराज से अधिवक्ताओं के पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए सांसद निधि की मांग की थी.

bar association library building in uttarkshi
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 8:41 PM IST

उत्तरकाशीः पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद उनके किए गए विकास कार्यों और निष्पक्ष राजनीति के लिए याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तरकाशी में भी सुषमा स्वराज को जिला न्यायालय का अधिवक्ता संघ याद कर रहा है. यहां पर सुषमा स्वराज की राज्य सभा सांसद निधि से जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ का पुस्तकालय भवन का निर्माण किया गया है. जिसकी बदौलत वकील वकालत की पढ़ाई और केस स्टडी कर रहे हैं.

सुषमा स्वराज की सांसद निधि से बना बार एसोसिएशन का लाइब्रेरी भवन.

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता बुद्धि सिंह पंवार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2000 से 2006 तक जब पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राज्यसभा सांसद थी, उस समय जिला न्यायालय में जिला अधिवक्ता संघ को एक पुस्तकालय भवन की आवश्यकता थी.

कई प्रयासों के बाद भी बार एसोसिएशन लाइब्रेरी भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था. ऐसे में बार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली जाकर तत्कालीन राज्य सभा सांसद सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. जहां पर जिला अधिवक्ता संघ लाइब्रेरी भवन के निर्माण करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः सुषमा स्वराज का उत्तराखंड से था गहरा लगाव, मजबूत इरादों के साथ रखी थी ऋषिकेश एम्स की नींव

बुद्धि सिंह पंवार ने बताया कि दिवंगत सुषमा स्वराज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी भवन निर्माण के लिए ₹8 लाख दे दिए थे. जिसके बाद साल 2005-06 में सुषमा स्वराज की सांसद निधि से जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी भवन का निर्माण किया गया.

sushma Swaraj
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का राजनीतिक सफर.

वहीं, अधिवक्ता कौशल चौहान ने अधिवक्ता संघ की ओर से सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी देन से ही आज वकीलों के पास अपनी वकालत की पढ़ाई और केस स्टडी के लिए लाइब्रेरी भवन है. जब भी वकील इस भवन का प्रयोग करेंगे. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को हमेशा याद करेंगे.

उत्तरकाशीः पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद उनके किए गए विकास कार्यों और निष्पक्ष राजनीति के लिए याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तरकाशी में भी सुषमा स्वराज को जिला न्यायालय का अधिवक्ता संघ याद कर रहा है. यहां पर सुषमा स्वराज की राज्य सभा सांसद निधि से जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ का पुस्तकालय भवन का निर्माण किया गया है. जिसकी बदौलत वकील वकालत की पढ़ाई और केस स्टडी कर रहे हैं.

सुषमा स्वराज की सांसद निधि से बना बार एसोसिएशन का लाइब्रेरी भवन.

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता बुद्धि सिंह पंवार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2000 से 2006 तक जब पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राज्यसभा सांसद थी, उस समय जिला न्यायालय में जिला अधिवक्ता संघ को एक पुस्तकालय भवन की आवश्यकता थी.

कई प्रयासों के बाद भी बार एसोसिएशन लाइब्रेरी भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था. ऐसे में बार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली जाकर तत्कालीन राज्य सभा सांसद सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. जहां पर जिला अधिवक्ता संघ लाइब्रेरी भवन के निर्माण करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः सुषमा स्वराज का उत्तराखंड से था गहरा लगाव, मजबूत इरादों के साथ रखी थी ऋषिकेश एम्स की नींव

बुद्धि सिंह पंवार ने बताया कि दिवंगत सुषमा स्वराज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी भवन निर्माण के लिए ₹8 लाख दे दिए थे. जिसके बाद साल 2005-06 में सुषमा स्वराज की सांसद निधि से जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी भवन का निर्माण किया गया.

sushma Swaraj
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का राजनीतिक सफर.

वहीं, अधिवक्ता कौशल चौहान ने अधिवक्ता संघ की ओर से सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी देन से ही आज वकीलों के पास अपनी वकालत की पढ़ाई और केस स्टडी के लिए लाइब्रेरी भवन है. जब भी वकील इस भवन का प्रयोग करेंगे. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को हमेशा याद करेंगे.

Intro:उत्तरकाशी के जिला न्यायालय के बार एसोसिएशन का पुस्तकालय भवन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सांसद निधि से बना है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता बुद्धि सिंह पंवार ने सुषमा स्वराज से अधिवक्ताओं के पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए सांसद निधि की मांग की थी। उत्तरकाशी। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनके निधन के बाद उनके किये गए विकास कार्यों और निष्पक्ष राजनीति के लिए याद किया जा रहा है। उसी क्रम में उत्तरकाशी में भी सुषमा स्वराज को लोग याद कर रहे हैं। तो वहीं सुषमा स्वराज को जिला न्यायालय के अधिवक्ता संघ के वकील याद कर धन्यवाद कर रहे हैं। आज अगर जिला अधिवक्ता संघ के लोग अपने वकालत की पढ़ाई या केस स्टडी कर पा रहे हैं। तो इसके पीछे दिवंगत सुषमा स्वराज का अहम योगदान है। जिला न्यायालय परिसर में बना अधिवक्ता संघ का पुस्तकालय भवन का निर्माण वर्ष 2005-06 में सुषमा स्वराज की दी हुई राज्य सभा सांसद निधि से हुआ था और भी वकील इस पुस्तकालय भवन का प्रयोग कर उन्हें याद कर रहे हैं। etv bharat की exclusive रिपोर्ट।


Body:वीओ-1, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता बुद्धि सिंह पंवार ने बताया कि वर्ष 2000 से 2006 तक जब पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद रही। तो उस समय जिला न्यायालय में जिला अधिवक्ता संघ को एक पुस्तकालय भवन की आवश्यकता थी। कई स्थानों से प्रयास करने के बाद जब बार एसोसिएशन लाइब्रेरी भवन का निर्माण नहीं हो पाया। तो भाजपा के तत्कालीन जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता बुद्धि सिंह पंवार और तत्कालीन बार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली जाकर तत्कालीन राज्य सभा सांसद सुषमा स्वराज से जिला अधिवक्ता संघ लाइब्रेरी भवन के निर्माण को लेकर मुलाकात की थी।


Conclusion:वीओ-2, बुद्धि सिंह पंवार ने बताया कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने बिना सोचे समझे अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी भवन निर्माण के लिए ₹ 8 लाख दे दिए थे और उसके बाद वर्ष 2005-06 में सुषमा स्वराज की सांसद निधि से जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी भवन का निर्माण किया गया था। अधिवक्ता कौशल चौहान ने अधिवक्ता संघ की और से स्वर्गीय सुषमा स्वराज को श्रधांजलि देते हुए कहा कि सुषमा जी के दें है कि आज वकीलों के पास अपनी वकालत की पढ़ाई और केस स्टडी के लिए लाइब्रेरी भवन है। जब भी वकील इस भवन का प्रयोग करेंगे। तो जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं को हमेशा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को याद किया जाएगा। बाईट- बुद्धि सिंह पंवार,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,अधिवक्ता। बाईट- कौशल चौहान,अधिवक्ता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.