उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर हेलगुगाड़ के समीप पहाड़ी से अचानक एक पत्थर गिरने के कारण हाईवे से गुजर रही सेना की जिप्सी सड़क पर ही पलट गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जिप्सी के अंदर फंसे सेना के जवानों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि सेना के सभी जवान सुरक्षित है. सेना के जवानों ने क्षतिग्रस्त जिप्सी को हाईवे से हटा दिया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गंगोत्री हाईवे पर हेलगुगाड़ के समीप सेना की एक जिप्सी गुजर रही थी.जिसमें सेना के चार जवान सवार थे. हेलगुगाड़ के समीप अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे, जिस कारण सेना का वाहन पत्थरों से टक्करा गया और सड़क पर ही पलट गया. घटना में सेना के जवानों को मामूली चोटें आईं हैं. वहीं सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
पढ़ें: खटीमा: सिलेंडर में आग लगने से दंपति सहित चार झुलसे, रेफर
सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जिप्सी से जवानों को बाहर निकाला. उसके बाद सेना के अन्य जवान मौके पर पहुंचे और सड़क पर पलटी जिप्सी को गंगोत्री हाईवे से हटाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी पर जंगली जानवरों के विचरण के कारण कई बार गंगोत्री हाईवे पर पत्थर आने का खतरा बना रहता है.