चंपावत: जिले के बनबसा में एक युवती के डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने रुपए ऐंठ लिए. मामला बनबसा थाना पुलिस के सामने तब आया जब पीड़ित युवती ने घटना में तहरीर सौंप कर अज्ञात लोगों पर ठगी का आरोप लगाया. बनबसा पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर युवती को डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 28 हजार रुपए ट्रांसफर करा डाले. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वर्तमान में साइबर अपराध के मामलों में डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को चूना लगाए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस के तमाम प्रचार प्रसार के बावजूद भी लोग इन शातिर साइबर ठगों के झांसे में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. ताजा मामला चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां पर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 28 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित युवती ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. मामला सामने आने के बाद बनबसा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पूरे मामले में बनबसा निवासी एक युवती ने तहरीर देकर बताया है कि 28 दिसंबर को उसकी मां के नंबर में एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल बिष्ट बताया. साथ ही उनके द्वारा आधार कार्ड का दुरुपयोग कर मुंबई चाइना में सामान के अवैध आयात निर्यात की बात कही. साथ ही व्यक्ति ने विनोय कुमार नामक युवक से उसकी बात कराई. विनोय ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर युवती को वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट कर लिया. साथ ही उसको झांसे में लेकर उसके खाते से 28 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए.
इस दौरान वीडियो कॉल में मेडिकल के बहाने युवती का अश्लील वीडियो भी आरोपियों द्वारा बनाया गया, जिसके बाद उसे आरोपियों द्वारा परेशान किया गया. पीड़ित युवती द्वारा इस मामले में परेशान होकर बनबसा थाना पुलिस को मामले की शिकायत सौंपी गई. बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने तत्काल आरोपी साइबर ठग राहुल बिष्ट व विनोय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही एसओ बनबसा ने लगातार बढ़ती साइबर ठगी से आमजन को सतर्क रहने की अपील की है.
पढ़ें-