ETV Bharat / state

यमुनोत्री धाम में दान को लेकर पुरोहितों की मनमानी, SDM ने दिए जांच के आदेश - यमुनोत्री धाम में दान को लेकर पुरोहितों की मनमानी

यमुनोत्री धाम में दान पात्र में दान को लेकर पुरोहित समाज पर मनमानी का आरोप है. यात्रियों की शिकायत के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

यमुनोत्री धाम.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 7:01 PM IST

उत्तरकाशीः यमुनोत्री धाम में दान पात्र में दान को लेकर मनमानी का मामला सामने आया है. यात्रियों का आरोप है कि धाम में दिए जाने वाले दान पर पुरोहित समाज अपनी मनमानी कर रहे हैं. जिसे लेकर यात्रियों ने मामले की शिकायत प्रशासन से की है. वहीं, मामला संज्ञान आने के बाद एसडीएम ने तहसीलदार और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है. जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट एसडीएम को सौपेंगी.

यमुनोत्री धाम में दान पात्र में दान को लेकर हो रही मनमानी.


एसडीएम बड़कोट अनुराग आर्य ने Etv Bharat को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि यमुनोत्री धाम में यात्री मंदिर में पूजा-अर्चना के समेत दान और दक्षिणा देते हैं. यात्रा शुरू होने के बाद से ही धाम में यात्रियों के दान, पूजा और दक्षिणा को लेकर पुरोहितों की मनमानी की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसके लिए तहसीलदार बड़कोट और बड़कोट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस पर हमला करने वाले बॉक्सर को 7 साल की सजा, 11 हजार रुपए का भी लगा अर्थदंड

उन्होंने बताया कि गठित टीम धाम में दान पात्र मामले की सघनता से जांच करेगी. इसके लिए अधिकारियों को जांच में पूरी निष्पक्षता रखने के निर्देश दिए गए हैं. जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम बड़कोट होते हैं. ऐसा पहली बार है कि यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अपनी समिति के किसी मामले की जांच करवा रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मामले की जांच कहां तक पहुंचती है.

उत्तरकाशीः यमुनोत्री धाम में दान पात्र में दान को लेकर मनमानी का मामला सामने आया है. यात्रियों का आरोप है कि धाम में दिए जाने वाले दान पर पुरोहित समाज अपनी मनमानी कर रहे हैं. जिसे लेकर यात्रियों ने मामले की शिकायत प्रशासन से की है. वहीं, मामला संज्ञान आने के बाद एसडीएम ने तहसीलदार और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है. जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट एसडीएम को सौपेंगी.

यमुनोत्री धाम में दान पात्र में दान को लेकर हो रही मनमानी.


एसडीएम बड़कोट अनुराग आर्य ने Etv Bharat को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि यमुनोत्री धाम में यात्री मंदिर में पूजा-अर्चना के समेत दान और दक्षिणा देते हैं. यात्रा शुरू होने के बाद से ही धाम में यात्रियों के दान, पूजा और दक्षिणा को लेकर पुरोहितों की मनमानी की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसके लिए तहसीलदार बड़कोट और बड़कोट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस पर हमला करने वाले बॉक्सर को 7 साल की सजा, 11 हजार रुपए का भी लगा अर्थदंड

उन्होंने बताया कि गठित टीम धाम में दान पात्र मामले की सघनता से जांच करेगी. इसके लिए अधिकारियों को जांच में पूरी निष्पक्षता रखने के निर्देश दिए गए हैं. जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम बड़कोट होते हैं. ऐसा पहली बार है कि यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अपनी समिति के किसी मामले की जांच करवा रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मामले की जांच कहां तक पहुंचती है.

Intro:हेडलाइन- यमुनोत्री दान पात्र की होगी जांच। नोट- यमुनोत्री धाम के विसुअल मेल से भेजे हैं। उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम की यात्रा में एक नया विवाद सामने आया है। जानकारी के अनुसार यात्रियों ने प्रशासन से शिकायत की है कि धाम में दिए जाने वाले दान पर यमुनोत्री का पुरोहित समाज अपनी मनमानी कर रहा है। जिस पर एसडीएम बड़कोट ने तहसीलदार और बड़कोट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है। जो कि पूरे मामले की सघनता से जांच कर रिपोर्ट एसडीएम बड़कोट को सौपेंगी। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम बड़कोट का कहना है कि जांच में पूरी निष्पक्षता रखने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।


Body:वीओ- 1, एसडीएम बड़कोट अनुराग आर्य ने etv bharat को फ़ोन पर दी जानकारी में बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से यात्रियों और अन्य माध्यमो से भी शिकायतें आ रही थी कि यमुनोत्री धाम में यात्रियों के दान करने और वहाँ पर पूजा और दक्षिणा के समय धाम के पुरोहित अपनी मनमानी कर रहे हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार बड़कोट और बड़कोट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है। यह टीम धाम में दान पात्र मामले की सघनता से जांच करेगी। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जांच के बाद अगर शिकायत की पुष्टि होती है। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।


Conclusion:वीओ-2,बता दें कि यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम बड़कोट होते हैं। यह पहली बार है कि यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अपनी समिति के किसी मामले की जांच करवा रहे हैं। साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि मामले की जांच कहाँ तक पहुंचती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.