उत्तरकाशी: तांबाखाणी सुरंग के समीप से कूड़ा अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अमेरिकन पुरी ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. पुरी का कहना है कि मांग पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा. वहीं, पुरी के समर्थन में कई स्थानीय निवासी व युवा भी धरने पर बैठ गए हैं.
बता दें कि उत्तरकाशी पालिका क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की समस्या सुलझ नहीं पा रही है. इसे लेकर पालिका की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. स्थानीय निवासी तांबाखाणी सुरंग के समीप कूड़ा डंप किए जाने का विरोध लंबे समय से कर रहे हैं. वहीं, इस समस्या के समाधान के लिए पालिका ने कुछ दिन पूर्व महापंचायत भी आयोजित की थी, लेकिन वह भी बेनतीजा रही.
पढे़ं- मसूरी में नालों की सफाई करना भूले जिम्मेदार विभाग! सड़कों पर मलबे से लोग परेशान
वहीं, गुरुवार से इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अमेरिकन पुरी ने हनुमान चौक पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. पुरी ने पूर्व में पालिका व जिला प्रशासन को 30 जून तक कूड़ा तांबाखाणी सुरंग के समीप से अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग और ऐसा न किए जाने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी थी. अमेरिकन पुरी ने बताया जब तक कूड़ा तांबाखाणी सुरंग के समीप से अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जाता, उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. पुरी के समर्थन में कई स्थानीय निवासी व युवा भी धरने पर बैठे हैं.