उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर ऑल वेदर रोड के तहत बन रही चार किमी लंबी सुरंग एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है. सिलक्यारा के समीप बन रही सुरंग का मलबा मंज गांव के ऊपर डाला जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर कई टन मलबा डाला गया है, जो बरसात के दिनों में गांव के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. इस मलबे के कारण गांव का अस्तित्व खतरे में है.
पढ़ें- उत्तरकाशी: अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिरी कार, युवक की दर्दनाक मौत
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस बारे में कई बार शासन-प्रशासन को भी अवगत कराया है, लेकिन किसी भी उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक मजं गांव के ऊपर जो भूमि है, उस पर जमीन से पानी निकलता है. इसलिए बरसात में यह कई टन मलबा गांव में बड़ी त्रासदी ला सकता है.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस डंपिंग जोन को नहीं बदला जाता है तो वो सुंरग निर्माण का कार्य रुकवा कर धरने पर बैठ जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.