उत्तरकाशीः बीती देर शाम को उत्तरकाशी वन प्रभाग के कैंपस में टावर गिरने से एक प्राइवेट कम्पनी के दो कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें कम्पनी के अन्य कर्मचारियों ने वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एक की मौत हो गई. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका उपचार चल रहा है.
नगर कोतवाल महादेव उनियाल ने बताया कि बीती मंगलवार को वन विभाग के कोट बंगला स्थित कार्यालय में एक निजी कम्पनी के चार कर्मचारी वायरलेस रिपीटर को बदलने के लिए आये थे. देर शाम कम्पनी के दो कर्मचारी टावर पर रिपीटर बदलने के लिए चढ़े. तभी अचानक करीब 50 फीट ऊंचा टावर अचानक डीएफओ आवास के बाहर आ गिरा. गनीमत रही कि उस वक्त कोई अन्य कर्मचारी और अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, हादसे में दो निजी कम्पनी के कर्मचारी घायल हो गए.
पढ़ेंः पहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश
उनियाल ने आगे बताया कि घटना में घायल राजू (निवासी-प्रहलादपुरी नई दिल्ली) और गौरव(निवासी-खतौली) को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर राजू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव निजी कम्पनी के कर्मचारियों को सौंप दिया है.