ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग' में सामने आया एक और वॉरियर, शादी से पहले चुनी देश सेवा

उत्तराखंड पुलिस के जवान अजय सिंह की शादी 25 अप्रैल को होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन बढ़ने के बाद उन्होंने अंतिम समय पर शादी रुकवा दी.

uttarkashi news
uttarkashi news
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 9:04 PM IST

उत्तरकाशीः कोरोना महामारी से लड़ाई में हर कोई अपनी तरफ से सहयोग दे रहा है. आम जनता अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके अपना कर्तव्य निभा रही है तो दूसरी ओर कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी करके अपना फर्ज निभा रहे हैं. आज हम ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर की बात कर रहे हैं उत्तराखंड पुलिस के जवान अजय सिंह की.

एक और वॉरियर.

कॉन्स्टेबल अजय सिंह वर्तमान में उत्तरकाशी-टिहरी बॉर्डर के दूरस्थ बैरियर गढ़थाती में कोरोना ड्यूटी पर तैनात हैं. अजय सिंह की शादी 25 अप्रैल को होनी थी. जिसके लिए पूरी तैयारी भी हो चुकी थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन बढ़ने के बाद उन्होंने अंतिम समय पर शादी रुकवा दी. अजय सिंह ने ड्यूटी के चलते शादी बाद में करने का निर्णय लिया.

पढ़े: कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर

कॉन्स्टेबल अजय सिंह मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चंबा तहसील के पिपलेर गांव के रहने वाले हैं. अजय सिंह का कहना है कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में उनका पहला कर्तव्य ड्यूटी है. इसलिए शादी को फिलहाल रुकवा दिया है. अजय से पहले उत्तरकाशी पुलिस के एसपी के गनर ने भी अपनी शादी को रुकवाकर कोरोना के खिलाफ अपनी ड्यूटी को तवज्जो दी. इतना ही नहीं जिले के दो पुलिस अधिकारियों ने कोरोना ड्यूटी के लिए अपना वोलंटरी रिटायरमेंट भी रुकवा दिया.

उत्तरकाशीः कोरोना महामारी से लड़ाई में हर कोई अपनी तरफ से सहयोग दे रहा है. आम जनता अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके अपना कर्तव्य निभा रही है तो दूसरी ओर कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी करके अपना फर्ज निभा रहे हैं. आज हम ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर की बात कर रहे हैं उत्तराखंड पुलिस के जवान अजय सिंह की.

एक और वॉरियर.

कॉन्स्टेबल अजय सिंह वर्तमान में उत्तरकाशी-टिहरी बॉर्डर के दूरस्थ बैरियर गढ़थाती में कोरोना ड्यूटी पर तैनात हैं. अजय सिंह की शादी 25 अप्रैल को होनी थी. जिसके लिए पूरी तैयारी भी हो चुकी थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन बढ़ने के बाद उन्होंने अंतिम समय पर शादी रुकवा दी. अजय सिंह ने ड्यूटी के चलते शादी बाद में करने का निर्णय लिया.

पढ़े: कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर

कॉन्स्टेबल अजय सिंह मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चंबा तहसील के पिपलेर गांव के रहने वाले हैं. अजय सिंह का कहना है कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में उनका पहला कर्तव्य ड्यूटी है. इसलिए शादी को फिलहाल रुकवा दिया है. अजय से पहले उत्तरकाशी पुलिस के एसपी के गनर ने भी अपनी शादी को रुकवाकर कोरोना के खिलाफ अपनी ड्यूटी को तवज्जो दी. इतना ही नहीं जिले के दो पुलिस अधिकारियों ने कोरोना ड्यूटी के लिए अपना वोलंटरी रिटायरमेंट भी रुकवा दिया.

Last Updated : Apr 27, 2020, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.