उत्तरकाशी: बड़कोट तहसील के कफनौल गांव में एक गौशाला में आग लग गई. जब तक ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली, तब तक गौशाला के अंदर बंधे 8 बेजुबान मवेशियों की आग में झुलसने के कारण मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी राजस्व उपनिरीक्षक को दी. सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक की टीम ने मौके पहुंचकर नुकसान का आकलन किया.
पढ़ें- देवभूमि में झमाझम बारिश, ठंड में हुआ इजाफा
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात बड़कोट तहसील के कफनौल निवासी उपेंद्र सिंह की गौशला में अचानक आग लग गई. फिलहाल राजस्व टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है.