ETV Bharat / state

शादी समारोह में हुए फूड प्वाइजनिंग का मामला, 6 लोग हायर सेंटर रेफर - Many people are victims of food poisoning in Uttarkashi

शादी समारोह का भोज खाने से क्वाल गांव के कई ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये थे. इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती किया गया है. इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

food poisoning uttarkashi
फूड प्वाइजनिंग उत्तरकाशी
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:34 AM IST

उत्तरकाशी: बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में कई ग्रामीणों के फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर एसडीएम बड़कोट सहित मेडिकल की दो टीमें मौके पर पहुंची थीं. 26 गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती किया गया था. इनमें से 6 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए अब उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, बीती मंगलवार की रात बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में एक सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया था. भोज करने के बाद ग्रामीणों ने फूड प्वाइजनिंग की शिकायत बताई. बुधवार सुबह जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसडीएम सहित दो मेडिकल टीमें क्वाल गांव पहुंची और ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार किया गया.

पढ़ें- अधर में लटका तुरतुरिया-दबाली सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने बताया कि, 8 गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शाम होते-होते यह संख्या 14 पहुंच गई थी. वहीं, 26 लोगों को नौगांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से 6 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. गांव में अभी भी ग्रामीण मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

उत्तरकाशी: बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में कई ग्रामीणों के फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर एसडीएम बड़कोट सहित मेडिकल की दो टीमें मौके पर पहुंची थीं. 26 गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती किया गया था. इनमें से 6 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए अब उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, बीती मंगलवार की रात बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में एक सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया था. भोज करने के बाद ग्रामीणों ने फूड प्वाइजनिंग की शिकायत बताई. बुधवार सुबह जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसडीएम सहित दो मेडिकल टीमें क्वाल गांव पहुंची और ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार किया गया.

पढ़ें- अधर में लटका तुरतुरिया-दबाली सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने बताया कि, 8 गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शाम होते-होते यह संख्या 14 पहुंच गई थी. वहीं, 26 लोगों को नौगांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से 6 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. गांव में अभी भी ग्रामीण मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.