उत्तरकाशीः जिले के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई जलप्रलय के बाद अभी भी हालात सामान्य नहीं हो पाया है. बीते रोज एक हेलीकॉप्टर की टिकोची में आपात लैंडिंग हुई थी. इस घटना के बाद आपदा प्रभावित गांवों में रसद सामग्री पहुंचाने के लिए 300 जवान और कर्मचारियों को लगाया गया है.
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान गुरुवार देर रात ही जिला मुख्यालय लौटे थे, लेकिन टिकोची में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद तत्काल आराकोट के लिए रवाना हुए और देर रात आराकोट बेस कैंप पहुंचे. जहां पर राजकीय इंटर कॉलेज में बनाये गए बेस कैंप में देर रात अधिकारियों की बैठक ली और आपदा कार्यों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः काश! सुन लेते त्रिवेंद्र, उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले पायलट जाना ने की थी अपील
इस दौरान डीएम चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमण और बीमारियां फैलने का डर रहता है, ऐसे में प्रभावित गांव में बीमारियों के रोकथाम के लिए कोई लापरवाही बक्शी नहीं जाएगी.
साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर गांव में कर्मचारियों को तैनात किया जाए, जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी सभी बातों का ध्यान रखा जाए. साथ ही पीडब्ल्यूडी समेत अन्य अधिकारियों को मार्ग खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने को कहा.
ये भी पढ़ेंः ऐसी थी अरुण जेटली की जीवन यात्रा...एक नज़र
वहीं, शनिवार सुबह देर रात को बनाई गई योजना के तहत 300 पुलिसकर्मी, होमगार्ड, वन विभाग और अन्य विभागीय कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाकर आपदा प्रभावित गांवों के लिए पैदल 10-10 किलो राशन भेजा गया. डीएम ने कहा कि सभी गांव में राशन पैदल ही पहुंचाया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.