उत्तरकाशी: पुलिस और आबकारी विभाग की सख्ती के बाजवूद प्रदेश में कच्ची शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उत्तरकाशी के नोगांव चौकी क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश शुरू, उच्च हिमालयी क्षेत्रों पर बर्फबारी
पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नोगांव चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्लॉक मुख्यालय में कच्ची शराब बेची जा रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुंड गांव की दो महिला सुंदरी देवी और बबली देवी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया.
दोनों महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वो विधवा है. बच्चों को पालने के लिए वो कच्ची शराब बनाकर बेचती है. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं को खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही क्षेत्र में अवैध के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.