पुरोला: क्षेत्र में गुलदार ने 2 व्यक्तियों पर हमला कर दिया है. घटना सुबह 9 बजे की है, जब एक व्यक्ति खेत में हल लगा रहा था तो दूसरा गाय चुगाने गया था, तभी दोनों पर गुलदार ने हमला कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद से सभी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
बता दें, पुरोला ब्लॉक के रामा गांव के पास पंताल तोक में हल लगा रहे लोकेश (28 वर्षीय) पुत्र मोहन सिंह पर गुलदार ने हमला कर दिया. इसके कुछ देर बाद वहीं पास में गाय चुगाने गए बेस्टी गांव निवासी अरविंद (21 वर्षीय) पुत्र शूरवीर लाल पर भी गुलदार ने हमला कर दिया. इस हमले में लोकेश बिष्ट बुरी तरह घायल हो गया, जबकि अरविंद को हल्की चोट आयी है. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दरअसल, क्षेत्र में विगत 2 महीने से गुलदार शाम ढलते ही दिखाई दे रहा है. जंगल से लगे हुए गांव में गुलदार बेखौफ़ घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
पढ़े- बकरी चराने गए व्यक्ति पर भालू का हमला, इलाज के दौरान मौत
वहीं, टोंस वन प्रभाग के एसडीओ रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है. जहां गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया जा रहा है. वहीं, चिकित्सा अधिकारी डाक्टर पंकज ने बताया कि लोकेश बिष्ट को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अरविंद को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.