उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक मुख्यालय के पुराने बाजार का रहने वाला नाबालिग कृष्णकांत भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. इसकी जानकारी परिजनों को देर रात मिली. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद मांगी. पुलिस ने छानबीन करते हुए पता लगाया कि युवक भगीरथी नदी के बहाव में बह गया है. पुलिस और एसडीआरएफ भागीरथी नदी में सर्च एंड रेस्क्यू कर रही हैं.
बीती देर रात डुंडा पुलिस चौकी को सूचना मिली कि रविवार शाम से ही डुंडा पुराना बाजार का रहने वाला कृष्णकांत(13) घर से खेलने के लिए निकला था. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने बताया कि उन्होंने आस-पड़ोस में खोजबीन भी की मगर उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस ने मामले में छानबीन की. तफ्तीश में पता चला कि कृष्णकांत भगीरथी नदी के तेज बहाव में बह गया है.
पढ़ें- अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच बातचीत, एलएसी पर शांति बहाली को लेकर हुई चर्चा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कृष्णकांत भागीरथी नदी में नहाने गया था. लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण वह बह गया. वहीं, सोमवार सुबह से पुलिस सहित एसडीआरएफ भागीरथी नदी में सर्च और रेस्क्यू अभियान चला रही है. देर शाम तक भी कृष्णकांत का कुछ पता नहीं चल सका.