उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ थाना क्षेत्र के नागनी में बच्चे के डूबने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चा नदी में नहाते गया था, तभी उसकी साथ ये हादसा हो गया. बच्चे के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑरपेशन शुरू की किया.
आरक्षी मुकेश चौहान की नेतृत्व में SDRF टीम के डीप डाइवर्स ने कई जंगहों पर नदी में बच्चों को खोजा. कड़ी मशक्कत के बाद SDRF टीम ने बच्चे का शव खोजा और उसे बाहर निकाला. नदी में डूबकर मरने वाले बच्चे का नाम साहिल था, उसकी उम्र करीब 12 साल थी. साहिल मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है.
पढ़ें- हल्द्वानी के मुखानी में फांसी के फंदे से लटकी मिली छात्रा, 10वीं में लाई थी 92% अंक
SDRF टीम ने शव को सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है. बच्चे के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.