काशीपुर: आज भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर पहुंचे. जहां तहसीलदार की अनुपस्थिति में नायब नाजिर जाकिर हुसैन को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन से बेरोजगार हुए गरीब मजदूर वर्ग को 10,000 रुपये एकमुश्त न्याय राशि के रूप में देने और आगामी 6 महीने तक 7500 रुपए देने की मांग की.
सुमित्र भुल्लर ने कहा कि इस वक्त देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. लॉकडाउन से गरीब-मजदूर वर्ग की कमर टूट गई है. उन्होंने मांग की कि बेरोजगार मजदूरों के परिवार को 10 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी जाए. इसके अलावा अगले 6 महीने तक साढ़े सात हजार रुपये प्रति माह के अनुसार दिए जाएं.
पढ़ेंः CORONA: उत्तराखंड में हजार के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा, 7 की मौत
यूथ कांग्रेस ने ये भी कहा कि मनरेगा में 200 दिन का रोजगार, किसानों की खराब फसल पर मुआवजा और क्वारंटाइन सेंटरों की हालत सुधारी जाए.