रुद्रपुर: यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लालकुंआ कोतवाली में दर्ज मुकदमे के विरोध में कांग्रेसी अब सड़कों पर उतरने लगे हैं. मंगलवार को किच्छा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांग्रेसियों पर सरकार द्वारा झूठे मुकदमे किये गए हैं. ऐसे में सरकार ने इन मुकदमों को वापस नहीं लिया तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे.
दरअसल, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर और कांग्रेस कार्यकर्ता लालकुआं में राज्य सरकार के खिलाफ शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने इन सभी पर मुकदमा दर्ज किया था. जिससे नाराज हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किच्छा शहर के बस स्टैंड से डीडी चौक तक राज्य सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और सरकार का पुतला फूंका.
पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3161, अब तक 42 मरीज की मौत
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोकतांत्रिक ढंग से कार्य करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमों को जल्द ही वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन आंदोलन को मजबूर होगी.