खटीमा: रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे जाकर अपनी जान दे दी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला गृह क्लेश का बताया है.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज रेलवे स्टेशन के पास मंडी समिति के सामने तेज गति से टनकपुर जा रही ट्रेन के आगे एक युवक ने अचानक कूदकर अपनी जान दे दी. ट्रेन के आगे कूदने से युवक के दो टुकड़े हो गए. ट्रेन मौके पर ही रुक गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
पढे़ं- किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास, सरकार ने किया पोल्ट्री वैली योजना का शुभारंभ
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में भरकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र परशुराम निवासी मंडी समिति खटीमा के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में युवक की मौत का कारण गृह क्लेश होना प्रतीत हुआ है. मामले की जांच चल रही है.