बाजपुरः कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शुक्रवार को उधमसिंह नगर जिले की बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढकिया कला हरिनगर में 613.18 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इसके अलावा अन्य कई योजनाओं का भी शिलान्यास किया.
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री व बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने ग्राम ढकिया कला हरिनगर में आरईएस विभाग की तरफ से एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड का शिलान्यास किया. इसके अलावा लोनिवि द्वारा 196.84 लाख रुपये से क्षेत्र की बनने वाली आधा दर्जन से अधिक सड़कों का शिलान्यास किया. इसके अलावा ग्राम ढकिया कला हरिनगर में 613.18 लाख की लागत से पंपिंग पेयजल योजना का पूजा-अर्चना के साथ शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ेंः CM बनने के 33 दिन बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे धामी, शुरू किया कामकाज
इस दौरान मंत्री यशपाल आर्य ने कहा 2022 में होने वाले चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.