ETV Bharat / state

यशपाल आर्य ने शुरू किया जनसंपर्क, जनता के बीच रखा अपने पिछले 5 साल का लेखा जोखा

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Jan 27, 2022, 2:08 PM IST

बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने नामांकन करने के बाद जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. यशपाल आर्य ने बाजपुर विधानसभा का कुंडेश्वरी क्षेत्र में जनता के बीच जनसंपर्क किया.

YASHPAL ARYA
यशपाल आर्य

बाजपुरः उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य 25 जनवरी को नामांकन करने के बाद जनसंपर्क अभियान में पूरे दमखम के साथ जुट चुके हैं. इसी के तहत यशपाल आर्य गांव-गांव जाकर जनता के साथ बैठक कर वोट मांग रहे हैं.

बाजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने कुंडेश्वरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले कुंडली के किसान इंटर कॉलेज में नुक्कड़ सभा आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 5 साल भारतीय जनता पार्टी में रहे लेकिन वहां किसी तरह की कोई आजादी नहीं है. स्वतंत्रता नहीं है. लेकिन अब मैं एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में आ गया हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यस्त होने के कारण 14 फरवरी तक आम जनता के बीच में कम ही रहूंगा. लेकिन एक बार जीत हासिल करने के बाद फिर अगले 5 साल तक क्षेत्र की जनता के बीच रहूंगा.

यशपाल आर्य ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान.

ये भी पढ़ेंः बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बीजेपी और बसपा कार्यकर्ताओं पर भी FIR

वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में यशपाल आर्य ने कहा कि बाजपुर की जनता ने 2012 से लगातार अपना आशीर्वाद दिया है. मैंने एक सेवक के रूप में यहां की जनता की सेवा की है. पिछले 10 वर्षों में उन्होंने बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के पहिये और विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए भरसक कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं पहले तस्वीर कैसी थी और अब कैसी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. लगातार आठ साल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रहा हूं. वर्ष 2012 में कांग्रेस पार्टी से ही विधायक और फिर कैबिनेट मंत्री भी बना. कुछ कारणों के चलते उन्हें 2017 कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में जाना पड़ा. लेकिन साल 2017 के बाद से भारतीय जनता पार्टी में वह घुटन महसूस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार जताया जिन्होंने उन्हें सारे गिले शिकवे भुला कर दोबारा गले लगाया है.

बाजपुरः उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य 25 जनवरी को नामांकन करने के बाद जनसंपर्क अभियान में पूरे दमखम के साथ जुट चुके हैं. इसी के तहत यशपाल आर्य गांव-गांव जाकर जनता के साथ बैठक कर वोट मांग रहे हैं.

बाजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने कुंडेश्वरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले कुंडली के किसान इंटर कॉलेज में नुक्कड़ सभा आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 5 साल भारतीय जनता पार्टी में रहे लेकिन वहां किसी तरह की कोई आजादी नहीं है. स्वतंत्रता नहीं है. लेकिन अब मैं एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में आ गया हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यस्त होने के कारण 14 फरवरी तक आम जनता के बीच में कम ही रहूंगा. लेकिन एक बार जीत हासिल करने के बाद फिर अगले 5 साल तक क्षेत्र की जनता के बीच रहूंगा.

यशपाल आर्य ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान.

ये भी पढ़ेंः बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बीजेपी और बसपा कार्यकर्ताओं पर भी FIR

वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में यशपाल आर्य ने कहा कि बाजपुर की जनता ने 2012 से लगातार अपना आशीर्वाद दिया है. मैंने एक सेवक के रूप में यहां की जनता की सेवा की है. पिछले 10 वर्षों में उन्होंने बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के पहिये और विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए भरसक कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं पहले तस्वीर कैसी थी और अब कैसी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. लगातार आठ साल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रहा हूं. वर्ष 2012 में कांग्रेस पार्टी से ही विधायक और फिर कैबिनेट मंत्री भी बना. कुछ कारणों के चलते उन्हें 2017 कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में जाना पड़ा. लेकिन साल 2017 के बाद से भारतीय जनता पार्टी में वह घुटन महसूस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार जताया जिन्होंने उन्हें सारे गिले शिकवे भुला कर दोबारा गले लगाया है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.