रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर सिडकुल स्थित इंटार्क कंपनी की गैरकानूनी तालाबंदी और श्रमिकों को बाहर का रास्ता दिखाने के खिलाफ बुधवार को श्रमिकों के बच्चों ने श्रम विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया. कंपनी के श्रमिक पिछले 9 महीने से आंदोलनरत हैं. कुमाऊं श्रमायुक्त के निर्देश के बाद भी श्रमिकों को तीन माह का वेतन नहीं मिला है.
बुधवार को एक बार फिर श्रमिकों ने श्रम विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया. श्रमिकों के परिवार जनों और छोटे बच्चों ने श्रम विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बच्चों ने जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियां मांग रही चंदा, आयुष्मान कार्ड बना 'शोपीस'!
उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने से श्रमिकों के परिवारों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों के अब तक स्कूलों में दाखिले तक नहीं हुए हैं. इस कारण बच्चे आज श्रम विभाग में प्रदर्शन कर रहे हैं.