खटीमा: सितारगंज के सरकंडा गांव स्थित फाइबर कंपनी में श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने श्रमिक का शव फैक्ट्री गेट पर रखकर किया जमकर प्रदर्शन. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंती. पुलिस ने परिजनों को समझा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है.
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा में स्थित सितारगंज फाइबर कंपनी में काम कर रहे वर्कर की आज सुबह अचानक हालत काफी खराब हो गई. शक्ति प्रबंधन द्वारा वर्कर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से कुछ देर बाद उसे घर भेज दिया गया. घर पहुंचने पर वर्कर की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने वर्कर के शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर प्रदर्शन किया.
मामले में फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि मृतक को फैक्ट्री में सांप ने काटा था. परिजनों का कहना है मृतक के शरीर पर सांप के काटे जाने के कोई भी निशान नहीं हैं. शव को फैक्ट्री गेट पर रखे जाने की सूचना पर सितारगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतक वर्कर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक वर्कर के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर मौत का कारण छुपाने के आरोप लगाए हैं. सितारगंज कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया सरकड़ा गांव स्थित फाइबर कंपनी में एक वर्कर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का सही कारण सामने आने के बाद नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.