गदरपुर: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं ने पानी बचाओ जागरूकता रैली निकाली. जिसमें पानी बचाने के लिये लोगों को जागरूक किया गया, वहीं स्थानीय महिला ऊषा राजपूत का कहना है कि जल मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इससे व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए नहीं तो आने वाले सालों में लोगों को बोतल में खरीदकर पानी पीना पड़ेगा. क्योंकि जल ही जीवन है.
गांव के लोगों से महिलाओं ने कहा कि जल ही हमारा कल है, इसी उद्देश्य के साथ अब हम लोगों को जीना होगा, तभी आने वाली पीढ़ी जल के संकट से दूर रहेगी.
वहीं महिलाओं ने बताया कि घरों का गंदा पानी बहाने के लिए घर के बाहर एक गड्ढा जरूर बनाएं, इससे इकट्ठा हुआ पानी भू-गर्भ में जाएगा. इसके अलावा पानी की अधिक मांग वाली फसलों से परहेज करना होगा.