काशीपुर: शहर के खड़कपुर देवीपुरा में रहने वाले एक दारोगा की दबंगई का मामला सामने आया है. दारोगा के खिलाफ क्षेत्र की महिलाओं ने लामबंद होकर तहसीलदार से शिकायत की है. महिलाओं का आरोप है कि दारोगा की क्षेत्र में एक डेयरी है, जिसका सारा कूड़ा उनके घरों के आगे डाला जाता है.
मामला काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित खड़कपुर देवीपुरा के पास डिफेंस कॉलोनी का है. यहां उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात दारोगा कुशल वीर सिंह की डेयरी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दारोगा की डेयरी में काम करने वाले नौकर उनके घरों के पास सारा कूड़ा-करकट और गोबर फेंक देते हैं. स्थानीय लोगों ने जब भी दारोगा को उनके घरों के आगे कूड़ा फेंकने से मना किया जाता है तो वे लड़ने और गाली-गलौज करने लगते हैं.
पढ़ें- अलकनंदा में पानी बढ़ने से टापू पर फंसी 4 गाय, तीन दिन बाद SDRF ने किया रेस्क्यू
इसके विरोध में आज क्षेत्र की सभी महिलओं ने काशीपुर तहसील में दारोगा कुशल वीर सिंह के खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन दिया. साथ ही आरोपी दारोगा के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की. वहीं तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने भी उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.