रुद्रपुर: शहर में दीपावली का त्योहार स्थानीय लोगों ने अपने-अपने तरीके से मनाया. रोशनी के इस पर्व पर रंगोली का अपना अलग महत्व है. जिला मुख्यालय के सखी वन स्टॉप सेंटर ऑफिस में कार्यरत महिलाओं ने रंगोली के माध्यम से भारत सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को आगे बढ़ाने का प्रयास किया.
दीपावली के मौके पर रंगोली बनाना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि रंगोली घर को सुख-समृद्धि से जोड़ कर रखती है. फिर चाहे घर हो या ऑफिस, हर जगह रंगोली का अपना अलग महत्व होता है. ऐसे में दीपों के इस त्योहार पर अपने घरों या दफ्तरों में खूब रंगोलियां बनाई जाती हैं. ऐसा ही एक नजारा जिला मुख्यालय के सखी वन स्टॉप सेंटर के दफ्तर में देखने को मिला. जहां काम करने वाली महिलाओं ने रंगोली बनाकर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: 2021 से इन शहरों में लागू हो जाएगा मास्टर प्लान, इसरो ने दिया सेटेलाइट मैप
सखी वन स्टॉप सेंटर की संचालिका कविता बडोला का कहना है कि दीपावली खुशियों का त्योहार है. ऐसे में सभी लोग रंगोली बनाकर घर की सुंदरता को चार चांद लगाते हैं. हमारी टीम ने भी रंगोली के माध्यम से एक संदेश देने का प्रयास किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेटियों को बोझ न समझें. बेटियों को भी बेटों के बराबर दर्जा दें. भारत सरकार की मुहिम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दें.