रुद्रपुरः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उधमसिंह नगर मुख्यालय में भी महिलाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज देश भर में महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उधमसिंह के रुद्रपुर में भी महिलाओं को सम्मानित कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय में बड़ी संख्या में महिलाओं को सम्मानित किया गया. इसके अलावा नगर निगम रुद्रपुर के सभागार में नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी महिलाओं को सम्मानित किया गया. भाईचारा एकता मंच द्वारा भी महिलाओं को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की दी बधाई, कहा- प्रदेश की महिलायें अत्यंत परिश्रमी और साहसी
वहीं विकास भवन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला दिवस मनाते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया. इस दौरान उन्हें महिलाओं से संबंधित अपराधों के दौरान आने वाली परेशनियों और उनसे कैसे लड़ा जा सके, इस बारे में भी जानकारी दी गई. इस दौरान जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता रमेश चन्द्र शर्मा ने महिला अधिकारों से संबंधित जागरूक भी किया. इसके अलावा पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक द्वारा लाइन में रह रहे परिवार व महिला सिपाहियों से बातचीत कर उनकी परेशानियां सुनीं. साथ ही पुलिस लाइन में सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ भी किया गया.