काशीपुर: क्षेत्र में महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की है. शिकायत में महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीते पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान आरोपी ने जान पहचान बढ़ा ली और घर आने-जाने लगा. 15 अक्टूबर की शाम तकरीबन आठ बजे आरोपी अचानक घर आया.
उस समय पीड़ित महिला घर में अकेली थी. पीड़िता का आरोप है कि घर में अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिया. पीड़िता का आरोपी है कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हाईवे कंपनी की लापरवाही से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा
पीड़ित महिला ने बताया कि डरा-धमकाकर एक बार आरोपी ने 5 हजार रुपये ले लिए, जिसके बाद आरोपी द्वारा मोटी रकम की मांग की जा रही थी. पीड़िता ने परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.