गदरपुरः लखनऊ कॉलोनी में एक महिला के साथ मानसिक और शारारिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है. महिला ने परिजनों पर ही मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, पीड़ित महिला ने गदरपुर थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह से मदद की गुहार लगाई है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि पति, सास और ननद उसके साथ मारपीट करते हैं. साथ ही कई बार उसे भूखा भी रखा जाता है. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति शादाब पहले भी दो शादी कर चुका है. दोनों को तलाक देने के बाद उसके साथ निकाह किया. इतना ही नहीं शादी के बाद से ही दहेज की मांग करने लगा था.
ये भी पढे़ंः पक्ष और विपक्ष के बीच झूल रहा 'गैरसैंण', कब साकार होगा 'सपना' कोई नहीं जानता
पीड़ित महिला ने बताया कि दहेज ना देने पर तलाक देने की धमकी देने लगा था. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि उसे जान से मारने की धमकी भी देता था. पीड़ित महिला के भाई ने कहा कि आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट की जाती है. कई बार मोहल्ले वालों ने उसे बचाया है. वहीं, मामले पर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.