उत्तराखंडः प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है. दोपहर के वक्त भी लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. काशीपर में बीती रात एक बीमार साधु की ठंड की वजह से मौत हो गई. केदारनाथ धाम में बर्फबारी का आलम ये है कि यहां 6 फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है. तापमान माइनस 7 डिग्री तक पहुंच चुका है. क्योंकि धाम के कपाट इस वक्त बंद हैं. इसलिए धाम की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी सप्ताह में एक दिन धाम पहुंच रहे हैं. उधर, कुमाऊं के मैदानी इलाकों में भी ठंड का कहर बरकरार है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
काशीपुर में ठंड से बीमार साधु की मौत
काशीपुर में बीती रात एक साधु की मौत हो गई. मौत के पीछे वजह ठंड बताई जा रही है. ये भी बताया जा रहा है कि साधु पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. आज काशीपुर कोतवाली पुलिस को बाजपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास साधु के शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने साधु का शव बरामद किया. साधु की पहचान महाकाल के रुप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसआई जावेद मलिक के मुताबिक, महाकाल नाम का ये साधु इस इलाके में कई सालों से रह रहा था. पिछले काफी समय से बीमार भी चल रहा था. प्रथम दृष्टया पुलिस साधु की मौत स्वाभाविक मान रही है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता लग पाएगा.
पढ़ेंः देवप्रयाग में भी होगा कुंभ का पहला स्नान, मेला प्रशासन ने दी अनुमति
भारी बर्फबारी के बीच पुलिस के जिम्मे केदारनाथ की सुरक्षा
भारी बर्फबारी के बावजूद विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा में पुलिस के जवान जुटे हैं. केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली से सप्ताह में एक दिन पुलिस के जवान केदारनाथ की रेकी करने के लिये आ रहे हैं. साथ ही केदारनाथ धाम में रह रहे साधु-संतों की खबर ले रहे हैं. पुलिस के चार जवानों को आधुनिक हथियारों के साथ बाबा केदार की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं. इस वक्त धाम में अत्यधिक बर्फबारी हो रही है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिस के जवान नीचे लौट आये हैं. जवानों को केदारनाथ से 12 किमी दूर भीमबली में रोका गया है. सप्ताह में एक दिन जवान केदारनाथ जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. साथ ही जो साधु-संत केदारनाथ के गरूड़चट्टी में तपस्यारत हैं, उनकी भी संत-खबर ला रहे हैं.
रामनगर में तीन दिनों से शीतलहर का प्रकोप
पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. रामनगर में पिछले तीन दिनों से शीतलहर का प्रकोप है. ऐसे में लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. लोग ठंड को दूर भगाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
आज सुबह से ही रामनगर व आसपास के क्षेत्रों में लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. सड़क पर एक-आध लोग अलाव की आग सेंकते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस सीजन में पहली बार गुरुवार से कोहरे की शुरुआत हुई, जिसके बाद ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. यही हाल पिछले तीन दिन है. आज सुबह रामनगर में 7 से 9 डिग्री के बीच तापमान रिकॉर्ड किया गया. रामनगर क्षेत्रवासी भुवन डंगवाल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कई क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए उन्होंने नगरपालिका का धन्यवाद किया.