ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को लगाया 'ठिकाने', एक्शन में पुलिस, 4 लोग गिरफ्तार - Rudrapur police solved murder in 8 hours

पुलिस ने 8 घंटों के भीतर ही हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जल्द ही पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.

wife-murdered-husband-along-with-lover-in-rudrapur
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति को लगाया 'ठिकाने'
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 3:33 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी श्यामली और दिनेशपुर के रहने वाले विश्वजीत के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक श्यामली के पति समीर को लग गयी. जिसके बाद समीर ने कई बार श्यामली को समझाने का प्रयास किया. आखिर में श्यामली और उसके प्रेमी ने समीर को मौत की घाट उतार दिया.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति को लगाया 'ठिकाने',

पुलिस ने बताया कल देर रात समीर, श्यामली और उसके घर में काम करने वालों कुछ लोगों ने शराब पी. इस दौरान श्यामली ने समीर के गिलास में नीद की गोलियां मिला दी. जिसके बाद घर के तीन लोग छत पर सोने चले गए, जबकि समीर बरामदे में और श्यामली, उसकी मुहबोली बहन प्रियंका कमरे में सोने चली गई. इसी बीच श्यामली ने अपने प्रेमी विश्वजीत राय को फोन कर घर बुलाया. जिसके बाद विश्वजीत अपने दो साथियों शिबू अधिकारी और महेश सरकार के साथ रात डेढ़ बजे श्यामली के घर पहुंचा. जहां से वे सभी बरामदे में सो रहे समीर को गोली मारकर फरार हो गये.

पढ़ें- रामनगर वालों सावधान ! आबादी की ओर आ रहे सांप, 2 दिन में 20 सांपों का रेस्क्यू

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने श्यामली से कड़ी पूछताछ की. जिसमें उसने सारे राज खोल दिये. श्यामली से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल तमंचा, बाइक और कुछ नींद की गोलियां भी बरामद कर ली गई है.

पढ़ें- गलवान के बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे : वायुसेना प्रमुख

वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि समीर की हत्या के मामले का पुलिस ने 8 घंटे में ही खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी श्यामली और दिनेशपुर के रहने वाले विश्वजीत के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक श्यामली के पति समीर को लग गयी. जिसके बाद समीर ने कई बार श्यामली को समझाने का प्रयास किया. आखिर में श्यामली और उसके प्रेमी ने समीर को मौत की घाट उतार दिया.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति को लगाया 'ठिकाने',

पुलिस ने बताया कल देर रात समीर, श्यामली और उसके घर में काम करने वालों कुछ लोगों ने शराब पी. इस दौरान श्यामली ने समीर के गिलास में नीद की गोलियां मिला दी. जिसके बाद घर के तीन लोग छत पर सोने चले गए, जबकि समीर बरामदे में और श्यामली, उसकी मुहबोली बहन प्रियंका कमरे में सोने चली गई. इसी बीच श्यामली ने अपने प्रेमी विश्वजीत राय को फोन कर घर बुलाया. जिसके बाद विश्वजीत अपने दो साथियों शिबू अधिकारी और महेश सरकार के साथ रात डेढ़ बजे श्यामली के घर पहुंचा. जहां से वे सभी बरामदे में सो रहे समीर को गोली मारकर फरार हो गये.

पढ़ें- रामनगर वालों सावधान ! आबादी की ओर आ रहे सांप, 2 दिन में 20 सांपों का रेस्क्यू

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने श्यामली से कड़ी पूछताछ की. जिसमें उसने सारे राज खोल दिये. श्यामली से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल तमंचा, बाइक और कुछ नींद की गोलियां भी बरामद कर ली गई है.

पढ़ें- गलवान के बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे : वायुसेना प्रमुख

वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि समीर की हत्या के मामले का पुलिस ने 8 घंटे में ही खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.

Last Updated : Jun 20, 2020, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.