रुद्रपुर: आज से जनपद में गेहूं खरीद शुरू कर दी गई है, लेकिन जनपद में बनाए गए 168 क्रय केंद्र में से एक भी किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचा. इस बार जनपद से 18 लाख क्विंटल खरीद का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल 6 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया था.
रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते गेहूं की भारी डिमांड है. इसका अंदाजा इस तरह लगाया जा सकता है कि सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. जबकि, बाजार में 2200 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं के रेट चल रहे हैं. वहीं, उधम सिंह नगर में अधूरी तैयारियों के साथ गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गयी है.
ये भी पढ़ें: कुंजवाल ने कांग्रेस की हार के लिए देवेंद्र यादव को ठहराया जिम्मेदार, साजिश का भी लगाया आरोप
पहले दिन क्रय केन्द्रों में खरीद शून्य रही और सन्नाटा पसरा रहा. कई केन्द्रों में किसानों के बैठने के साथ ही पानी और पंखे का इंतजाम भी नहीं दिखा. जिले में गेहूं खरीद के लिए 168 क्रय केंद्र खोले गए हैं. जिनमें सहकारिता विभाग द्वारा 118 केंद्र बनाए गए हैं. 19 नैफेड और 25 केंद्र खाद्य विभाग के केंद्र बनाए गए हैं. इस बार जिले में गेहूं की 18 लाख क्विंटल खरीद का लक्ष्य रखा गया है, पिछले साल 6 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया था.