काशीपुर/खटीमाः इन दिनों प्रदेश के किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. यहां पर किसानों की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बारिश से बर्बाद हो रही है तो दूसरी ओर तेज हवा और आग से फसल राख हो रही है. जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसा ही ताजा मामला काशीपुर और खटीमा में देखने को मिला. यहां पर आग से कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ऐसे में किसानों के सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है.
किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते तीन दिनों से हुई बारिश ने गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया था, वहीं, बारिश रुकने के बाद अब आग ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है.
काशीपुर में हाई टेंशन लाइन से निकली चिंगारी से सवा लाख की फसल जलकर बर्बाद
जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर में हाई टेंशन लाइन से चिंगारी निकलने से खेत में पड़े गेहूं के ढेर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. बमुश्किल ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक करीब एक से सवा लाख रुपये की गेहूं की फसल जल कर राख हो गई.
पीड़ित किसान प्रवीण कुमार ने बताया कि तेज हवा चलने से लकड़ी का एक बांस 33 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन से टकरा गया. जिसके बाद हाई टेंशन लाइन से निकली चिंगारी कटे हुए गेहूं के ढेर पर जा गिरी. जिससे आग खेतों तक जा पहुंची. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत उन्होंने बिजली विभाग से भी की, लेकिन विभागीय अधिकारी मामले को गंभीरता नहीं ले रहे हैं. वहीं, उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में अतिक्रमण पर खूब हुआ हल्ला किस काम का, फिर सज गईं दुकानें
खटीमा में दो अलग-अलग घटनाओं में चार किसानों के करीब 36 एकड़ गेहूं जलकर राख
जानकारी के मुताबिक पहली घटना शुक्रवार देर रात की है. जहां खस्सीबाग गांव में दो किसानों के खेतों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक पीड़ित किसान ओमपाल और रामशीशपाल की 30 एकड़ गेहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई.
वहीं, दूसरा मामला शनिवार का है. यहां भगचुरी गांव में भी दो किसानों के गेहूं के खेतों में आग लग गई. जिसमें साढ़े छह एकड़ गेहूं की फसल जल गई. किसानों का कहना है कि फसल जलने से उनके सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, मामले पर तहसीलदार योगेश कुमार वर्मा का कहना है कि भगचुरी गांव में लगी आग में साढ़े छह एकड़ गेहूं की फसल जली है. आग लगने का कारण पड़ोस के गन्ने के खेत मे सताई जलाना बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना मानवीय गलती के कारण हुई है. ऐसे में इस मामले में कोई मुआवजा नहीं मिलेगा.