खटीमाः होली के दिन वनकटिया गांव में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई. जिससे एक एकड़ से ज्यादा में गेहूं की फसल राख हो गई. हालांकि, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं, पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, खटीमा में होली के मौके पर वनकटिया गांव में अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक आग से एक एकड़ से ज्यादा में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ेंः भाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को घोषित किया प्रत्याशी
वहीं, फायर ब्रिगेड विभाग का कहना है कि वनकटिया गांव में चंद्रमोहन कन्याल, शंकर सिंह व हरीश सिंह की लगभग 7 बीघा में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, उधर, गेहूं की फसल राख होने के बाद किसान काफी परेशान हैं.