खटीमा: राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. माता पूर्णागिरि धाम में मेला चल रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मेला प्रबंधन सतर्क दिखाई दे रहा है. माता पूर्णागिरी मंदिर परिसर के आने-जाने वाले रास्ते पर प्रशासन लगातार सैनिटाइजेशन करवा रहा है. साथ ही मास्क को भी अनिवार्य किया गया है.
पढ़ें: कोरोना: दून स्कूल के 7 बच्चे और 5 शिक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव
चंपावत जनपद के टनकपुर में स्थित प्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम पर लगने वाला मेला एक अप्रैल से विधिवत शुरू हो चुका है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते 90 दिन तक चलने वाले इस मेले के लिए राज्य सरकार द्वारा मात्र 30 दिनों की अनुमति प्रदान की गई है.
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन भी मेला स्थल में स्थानीय दुकानदारों और तीर्थ यात्रियों से कराया जा रहा है. मेला शुरू होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता पूर्णागिरि के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रोज बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण मेला प्रबंधन द्वारा माता पूर्णागिरि धाम मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.