खटीमा: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है. जिसके चलते बनबसा बैराज (Banbasa Barrage) से 1.5 लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है. साथ ही बैराज प्रबंधन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. शारदा बैराज से भारी वाहनों की आवाजाही बंद की गई है.
बता दें कि, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण शारदा नदी उफान पर है. जिसको देखते हुए शारदा बैराज में भारी मात्रा में पानी आने के कारण बैराज प्रबंधन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. बैराज के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 1.5 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. जिससे यूपी की कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है.
पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित
शारदा बैराज के अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ों व तराई में हो रही लगातार बारिश के कारण शारदा नदी में भारी मात्रा में पानी आ रहा है. जिस कारण शारदा बैराज में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. भारत नेपाल को जोड़ने वाले बैराज पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है.