काशीपुर: इस्लामनगर वसई गांव में पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. जलजमाव की वजह से सड़कों पर प्रदूषित पानी भरा हुआ है. जिससे इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही क्षेत्र में डेंगू फैलने का खतरा (danger of dengue outbreak) मंडराने लगा है. वहीं, डेंगू बीमारी से क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. सोशल मीडिया पर सड़क पर जलभराव का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. काशीपुर के उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र का दौरा कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित हरियावाला चौक के पास इस्लामनगर बसई गांव में पानी की निकासी, वहां की सड़कों पर आ आया. बावजूद इसके ग्राम प्रधान ने कोई ध्यान नहीं दिया. धीरे-धीरे इस गंदे पानी में मच्छरों और अन्य गंदगी से उपजने वाले कीड़ो ने जन्म ले लिया. आलम यह है कि यहां रहने वाले लोगों और खासतौर पर बुजुर्गों, स्कूली बच्चों और महिलाओं को इसी गंदे पानी में से निकलकर जाना पड़ता है.
वहीं, यहां रहने वाले नसीम के पिता की डेंगू से मौत हो गयी. नसीम ने बताया काफी समय से गांव का सारा गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है. संबंधित अधिकारियों से कई बार कहने के बावजूद केवल जांच और सुनवाई का आश्वासन दिया गया है. स्थानीय निवासी मेहंदी हसन ने कहा कि आरसीसी की सड़क पर पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पर ही गंदा पानी बह रहा है.
ये भी पढ़ें: खटीमा में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, HC के आदेश के बाद एक्शन मोड में वन प्रभाग
एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा स्थानीयों की शिकायत के साथ-साथ जलभराव का एक वीडियो भी व्हाट्सएप से प्राप्त हुआ था. इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान को तत्काल जलभराव की स्थिति से स्थानीय लोगों को मुक्त कराने और नाली का पानी गांव से बाहर निकालने के लिए निर्देशित किया.
उन्होंने कहा लगातार इसका निरीक्षण करके गांव की इस समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा. एसडीएम ने ग्राम प्रधान नईम अहमद को निर्देशित किया कि पानी और सड़क की समस्या को ब्लॉक के जेई द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. इसके बाद एक रोड मैप बनाकर गांव की समस्या को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा.