ETV Bharat / state

नगर पालिका के वार्ड मेंबरों ने अवर अभियंता को हटाने की मांग की - rudrapur news

सितारगंज नगर पालिका के अध्यक्ष सहित मेंबरों द्वारा पालिका के अवर अभियंता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात कर अवर अभियंता के ट्रांसफर करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र भी सौंपा है.

rudrapur
अवर अभियंता को हटाने की मांग की
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 2:46 PM IST

रुद्रपुर: सितारगंज नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने डीएम से मुलाकात कर अवर अभियंता को हटाने की मांग की है. साथ ही जल्द नए अवर अभियंता की तैनाती की मांग की. इस दौरान पालिका के जन प्रतिनिधियों ने अवर अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

नगर पालिका के वार्ड मेंबरों ने अवर अभियंता को हटाने की मांग की.

सितारगंज नगर पालिका के अध्यक्ष सहित मेंबरों द्वारा पालिका के अवर अभियंता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात कर अवर अभियंता के ट्रांसफर करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र भी सौंपा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अवर अभियंता द्वारा अपने कार्यों में ध्यान नहीं दिया जाता है. उनके द्वारा न तो ठेकेदारों को कार्यों की आगणन के संबंध में जानकारी दी जाती है और न ही हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की देखरेख की जाती है. वह उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर चले जाते हैं और अपना फोन बंद कर देते हैं. जिस कारण ठेकेदारों व सभासदों में अवर अभियंता के खिलाफ रोष व्याप्त है.

पढ़ें: विश्व वन्यजीव दिवस : वनों पर निर्भर करोड़ों की आजीविका, जरूरी है संरक्षण

जब उनसे निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने समस्त सभासदों को एससी एसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी. इससे पूर्व भी बोर्ड की बैठक में अवर अभियंता के ट्रांसफर का प्रस्ताव पास कर हटाने की मांग की जा चुकी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 6 माह से पालिका क्षेत्र में होने वाले कार्य जस के तस हैं और न ही ठेकेदारों को कोई भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर नगर पालिका के सभी सभासद सामूहिक रूप से स्तीफा दें देंगे.

रुद्रपुर: सितारगंज नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने डीएम से मुलाकात कर अवर अभियंता को हटाने की मांग की है. साथ ही जल्द नए अवर अभियंता की तैनाती की मांग की. इस दौरान पालिका के जन प्रतिनिधियों ने अवर अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

नगर पालिका के वार्ड मेंबरों ने अवर अभियंता को हटाने की मांग की.

सितारगंज नगर पालिका के अध्यक्ष सहित मेंबरों द्वारा पालिका के अवर अभियंता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात कर अवर अभियंता के ट्रांसफर करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र भी सौंपा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अवर अभियंता द्वारा अपने कार्यों में ध्यान नहीं दिया जाता है. उनके द्वारा न तो ठेकेदारों को कार्यों की आगणन के संबंध में जानकारी दी जाती है और न ही हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की देखरेख की जाती है. वह उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर चले जाते हैं और अपना फोन बंद कर देते हैं. जिस कारण ठेकेदारों व सभासदों में अवर अभियंता के खिलाफ रोष व्याप्त है.

पढ़ें: विश्व वन्यजीव दिवस : वनों पर निर्भर करोड़ों की आजीविका, जरूरी है संरक्षण

जब उनसे निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने समस्त सभासदों को एससी एसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी. इससे पूर्व भी बोर्ड की बैठक में अवर अभियंता के ट्रांसफर का प्रस्ताव पास कर हटाने की मांग की जा चुकी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 6 माह से पालिका क्षेत्र में होने वाले कार्य जस के तस हैं और न ही ठेकेदारों को कोई भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर नगर पालिका के सभी सभासद सामूहिक रूप से स्तीफा दें देंगे.

Last Updated : Mar 3, 2021, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.