गदरपुर: कूड़ा निस्तारण के लिए गदरपुर के झगड़पुरी गांव में बनने वाले प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर जिला पंंचायत सदस्य सुमन सिंह के साथ सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड बना तो कूड़े की बदबू की वजह से परेशानी होगी. साथ ही कहा की यहां ट्रंचिंग ग्राउंड बनाना सरकारी मानकों के खिलाफ है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी ने कहा कि सरकारी मानकों के अनुसार जिस स्थान पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया जाता है उस भूमि के लगभग 1 किलोमीटर के क्षेत्र में आवासीय बस्ती, नदी, वन भूमि, वन क्षेत्र, धार्मिक स्थानों व संस्कृत धरोहर नहीं होनी चाहिए, परंतु ग्रामसभा झगड़पुरी में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए जो भूमि चयनित की गई है, उस भूमि से मात्र 300 से 500 मीटर की दूरी पर लगभग 4 से 5 गांव बसे हुए हैं. इन गांवों में सैकड़ों की तादाद में लोग रहते हैं.
यह भी पढ़ें-अगस्त्यमुनि थाने में सामुदायिक सम्पर्क समूह की पहली गोष्ठी, पुलिस की 'आंख व कान' बनेंगा आम आदमी
उन्होंने कहा कि एनएच 74 से इस भूमि पर आने वाले रास्ते के मुख्य द्वार पर दो धार्मिक स्थल ईदगाह एवं कब्रिस्तान बने हुए हैं. उन्होंने कहा अगर इस भूमि पर सरकार कुछ बनाना ही चाहती है तो विद्यालय, जन मिलन केंद्र, स्टेडियम ,धार्मिक स्थल कुछ भी बनाया जा सकता है. इस भूमि के आसपास ट्रंचिंंग ग्राउंड बनने से जनता को सबसे अधिक नुकसान पहुंचेगा.