ETV Bharat / state

गदरपुर: ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध में उतरे ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - villager protesting against trenching ground in gadarpur

नगर पालिका द्वारा झगड़पुरी गांव के प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में ग्रामाणों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही कहा उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पडे़गा.

trenching ground
ट्रेंचिंग ग्राउंड.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 7:40 PM IST

गदरपुर: नगर पालिका द्वारा झगड़पुरी गांव के प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में ग्रामाणों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं, ट्रंचिंग ग्राउंड न बनाएं जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पडे़गा.

ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध में उतरे ग्रामीण.

क्षेत्र के मजरहसन्न और बालखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने गदरपुर तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही आबादी वाले क्षेत्र के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड न बनाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि लगभग 65 साल पहले पूर्व प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह ने 4 एकड़ जमीन स्कूल बनाने के लिए दान कि थी, लेकिन प्रशासन स्कूल खोलने की बजाए कूड़ा निस्तारण केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है, जिससे ग्रामीणों और काश्तकारों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: पीपीपी मोड पर होगा अतंरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का निर्माण, शासन को भेजा प्रस्ताव

प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी ने कहा कि 65 साल पहले 4 एकड़ जमीन पूर्व प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह ने स्कूल बनाने के लिए दान की थी. जिसके अभिलेख स्कूल मजराहसन के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है. अब वह जमीन जिला पंचायत अधिग्रहण करके लीज पर दी जाती है. वहीं, ये 4 एकड़ जमीन 5 गांवों से घिरी हुई है. जहां हजारों परिवार निवास करते हैं. अब वहां नगर पालिका गदरपुर द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड खोलने की तैयारी हो चुकी है. अगर ऐसा होता है तो वहां बसे परिवार इस ट्रंचिंग ग्राउंड के कारण बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे और सैकड़ों एकड़ खेती में भी नुकसान पहुंचेगा.

गदरपुर: नगर पालिका द्वारा झगड़पुरी गांव के प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में ग्रामाणों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं, ट्रंचिंग ग्राउंड न बनाएं जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पडे़गा.

ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध में उतरे ग्रामीण.

क्षेत्र के मजरहसन्न और बालखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने गदरपुर तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही आबादी वाले क्षेत्र के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड न बनाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि लगभग 65 साल पहले पूर्व प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह ने 4 एकड़ जमीन स्कूल बनाने के लिए दान कि थी, लेकिन प्रशासन स्कूल खोलने की बजाए कूड़ा निस्तारण केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है, जिससे ग्रामीणों और काश्तकारों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: पीपीपी मोड पर होगा अतंरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का निर्माण, शासन को भेजा प्रस्ताव

प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी ने कहा कि 65 साल पहले 4 एकड़ जमीन पूर्व प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह ने स्कूल बनाने के लिए दान की थी. जिसके अभिलेख स्कूल मजराहसन के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है. अब वह जमीन जिला पंचायत अधिग्रहण करके लीज पर दी जाती है. वहीं, ये 4 एकड़ जमीन 5 गांवों से घिरी हुई है. जहां हजारों परिवार निवास करते हैं. अब वहां नगर पालिका गदरपुर द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड खोलने की तैयारी हो चुकी है. अगर ऐसा होता है तो वहां बसे परिवार इस ट्रंचिंग ग्राउंड के कारण बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे और सैकड़ों एकड़ खेती में भी नुकसान पहुंचेगा.

Intro:रेडी टू पैकेज
Summry - नगर पालिका गदरपुर द्वारा बन रहे टचिंग ग्राउंड के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
एंकर - गदरपुर के झगड़पुरी गांव के प्रस्तावित जमीन पर टचिंग ग्राउंड विरोध में ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सोते हुए वहां टचिंग ग्राउंड ना बनाने की मांग कीBody:गदरपुर नगर पालिका द्वारा झगड़पुरी गांव के प्रस्तावित जमीन पर टचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में झगड़पुरी मजरहसन्न और बालखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने गदरपुर तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए आबादी के बीच टचिंग ग्राउंड ना बनाए जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लगभग 65 साल पहले पूर्व प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह ने 4 एकड़ जमीन स्कूल बनाने के लिए दान किए थे लेकिन लेकिन प्रशासन स्कूल खोलने की बजाए कूड़ा निस्तारण केंद्र खोलने की तैयारी करते हुए आबादी के बीच टचिंग ग्राउंड बना रहे हैं और कहां के टचिंग ग्राउंड खुलने से ग्रामीणों एवं काश्तकारों काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा इसलिए झगड़पुरी गांव के बीच टचिंग ग्राउंड ना बनाया जाए अगर टचिंग ग्राउंड बनाया गया तो हम पूरे ग्रामीण इसका पूरा पुरजोर विरोध करते हुए उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे

वीओ - आपको बताते चलें कि गदरपुर नगरपालिका द्वारा ग्राम झगड़पुरी में प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में झगड़पुरी मजरहसन्न ओर बलखेड़ा ग्राम सभा के तमाम ग्रामीण ने गदरपुर तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया और तहसील दार को ट्रंचिंग ग्राउंड न बनाये जाने की माग करते हुए ज्ञापन दिया ज्ञापन सौंपकर
ग्रामीणों ग्रामीणों ने कहा कि जिस भूमि पर ट्रंचिंग ग्राउंड प्रस्तावित है वह जमीन पूर्व प्रधान स्व खेम सिंह के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 4 एकड़ भूमि शासन को दान की थी जोकि इस समय जिला पंचायत के अधीन है और जिसके अभिलेख स्कूल मजराहसन के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है
लेकिन प्रशाशन स्कूल खोलने की बजाय कूड़ा निस्तारण केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है ट्रंचिंग ग्राउंड खुलने से कास्तकारों ओर ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी ने कहा कि 4 एकड़ जमीन लगभग यहां से 65 साल पहले वे जमीन पूर्व प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह ने स्कूल बनाने के लिए दान किए थे अब वह जमीन जिला पंचायत अधिग्रहण करके लीज पर दी जाती थी 4 एकड़ जमीन 5 गांव से घिरा हुआ है और हजारों परिवार वहां निवास करते हैं अब वहां नगर पालिका गदरपुर द्वारा टचिंग ग्राउंड खोलने की तैयारी हो चुकी है और अगर ऐसा होता है तो वहां बसे परिवार बीमारियों के चपेट में आ जाएगी और आसपास हो रहे सैकड़ों एकड़ खेती में भी नुकसान होगा जिसके लिए झगड़पुरी मजरहसंन्न और बलखेड़ा गांव के लोगों ने गदरपुर तहसील में पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर वहां पर टचिंग ग्राउंड न बनाने की मांग की है और अगर टचिंग ग्राउंड बनाना है तो जंगल में फॉरेस्ट की जमीन है वह बनाए और अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगेConclusion:वाइट - शराफत अली मंसूरी प्रधान प्रतिनिधि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.