काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में हाइवे पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान भी बरामद हो गया है.
यूपी रामपुर जिले के ग्राम आलियागंज थाना अजीमनगर निवासी इकराम ने थाना कुंडा पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने कहा कि कुंडा थाना क्षेत्र में उसके मामा नाजिम की संधू ढाबा पर टायर पंक्चर की दुकान है. बीते रात करीब 9 बजे टोल प्लाजा पार कर अपने मामा की दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान तीन युवकों ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया.
जैसे ही उसने मोटरसाइकिल रोकी तो युवकों ने मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया. तब उसने अपनी मोटरसाइकिल की चाबी झाड़ियों में फेंक दी. इसके बाद युवक मोबाइल और पर्स छीनकर फरार हो गए. पर्स में आधार कार्ड, मोटरसाइकिल, बैट्री बिल, उसकी बहन का एटीएम कार्ड और 2,400 रुपये था. इसके बाद वह शोर मचाता हुआ वापस संधू ढाबा पहुंचा और घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: युवक की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
लुटेरों की तलाश करते हुए उसके मामा शरीफ अली, नाजिम व बलविन्दर सिंह हल्दुआ चौराहे पर पहुंचे. जहां किसी ने बताया कि तीन युवक अभी शिवराजपुर की ओर निकले हैं. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से तीनों युवकों को दबोच लिया गया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम विकास पुत्र वीर सिंह, जयप्रकाश पुत्र रामसिंह और जितेन्द्र उर्फ खचेड़ू पुत्र नरेश निवासी शिवराजपुर पट्टी थाना कुंडा बताया.
ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल एवं अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी धारा 394, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.