रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में किच्छा तहसील के राजस्व उप निरीक्षक कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने पांच हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी कानूनगो ने कृषि भूमि की नाप करने के एवज में घूस ली थी.
रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया कानूनगो: भूमि की पैमाइश करने के मामले में घूस मांग रहे कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने किच्छा तहसील आवास से पांच हजार के साथ गिरफ्तार किया है. पीड़ित द्वारा 19 जनवरी को हल्द्वानी विजिलेंस को मामले की शिकायत की थी. पीड़ित ने विजिलेंस की टीम को बताया था कि किच्छा के राजस्व निरीक्षक कानूनगो धनेश कुमार शर्मा ने उससे कृषि भूमि की नाप कराने के लिए पांच हजार रुपए मांगे हैं.
पढ़ें- Cyber Fraud: टीचर की विदेशी दोस्त ने कर दी 'जेब' खाली, गिफ्ट देने के नाम पर ऐसे लगाया चूना
विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार: पीड़ित का शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और जैसे ही शिकायतकर्ता ने धनेश कुमार शर्मा को पांच हजार रुपए दिए, तभी टीम ने आरोपी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को विजिलेंस की टीम अपने साथ पकड़कर हल्द्वानी ले गई.
एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा अप्रैल 2022 में पैमाइश शुल्क 9 हजार रुपए तहसील में जमा किया गया था, परंतु आरोपी धनेश कुमार द्वारा रिश्वत न मिलने के कारण पैमाइश का काम नहीं किया गया और टालता रहा. जिस पर शिकायतकर्ता मदन सिंह नेगी द्वारा 19 जनवरी 2023 को सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी में इस संबंध में शिकायत की और 1064 में भी शिकायत की गई थी. जिस पर जांच करते हुए आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया. आज आरोपी को तहसील परिसर से उसके आवास में पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.