बाजपुरः इनदिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति खेत में अपनी पत्नी को लात-घूंसों, खुर्पे और चप्पलों से पीट रहा है. आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं. पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस के मुताबिक, मामला यूपी के कोतवाली स्वार के गद्दीनगला क्षेत्र का है. करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आरोपी महिला को बुरी तरह से पीट रहा है. महिला के पिता काले सिंह ने ऊधम सिंह नगर के केलाखेड़ा थाने में अपने दामाद के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. केलाखेड़ा पुलिस ने घटना क्षेत्र यूपी होने के कारण शिकायत को स्वार कोतवाली ट्रांसफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः बाजपुर में तीन पक्षों में खूनी खेल, 12 से ज्यादा लोग घायल
पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया है कि उनकी बेटी का विवाह करीब 12 साल पहले यूपी के स्वार क्षेत्र के गद्दीनगली के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही उसका पति उनकी बेटी को मारने पीटने लगा था. बीच में पंचायतें भी हुई थीं, लेकिन लोगों के कहने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को दामाद के साथ रहने को भेज दिया था.
उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें उनकी बेटी के साथ पिटाई का वीडियो भेजा है जो काफी क्रूरता भरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वो अपनी बेटी को लेने दामाद के घर पहुंचे तो दामाद ने उन्हें भी लाठी दिखाकर भगा दिया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मामला स्वार थाना क्षेत्र का होने के चलते स्वार कोतवाली पुलिस को शिकायत भेज दी गई है.