रुद्रपुर: लॉकडाउन के दौरान चिकन की दुकान खोलने के मामले में आवास विकास चौकी इंचार्ज का पारा गर्म हो गया. चौकी इंचार्ज ने दुकान के अंदर घुस कर युवक के साथ मारपीट की. इस दौरान महिला ने भी उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना 11 मई की बताई जा रही है.
रुद्रपुर के जगतपुरा निवासी महिला कल्पना गाईन ने आवास विकास चौकी प्रभारी दिनेश सिंह पर दुकान में घुस कर बेटे और उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह दुकान के अंदर घुसते हुए नजर आ रहे हैं. वहां पर युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान एक महिला भी वीडियो में बीच बचाव करती नजर आ रही है. घटना 11 मई की बताई जा रही है.
पढ़ें- शराब की होम डिलीवरी करने वाला हॉस्टल संचालक गिरफ्तार
जिसके बाद पीड़ित भाजपा नगर महामंत्री राधेश शर्मा रविवार को विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में सीओ सिटी अमित कुमार से मिले. उन्होंने चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की. बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. चौकी प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि कर्फ्यू के उल्लंघन की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने पहुंचकर दुकान बंद कराई थी, जिसके बाद महिला द्वारा उन पर आरोप लगाए गए. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी गयी है.