खटीमा: उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने सोमवार को खटीमा के मंडी समिति परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने धान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान धान केंद्रों की व्यवस्थाओं पर राजपाल सिंह ने संतोष जताया. वहीं, उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या न हो.
इस मौके पर किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने अपनी फसलों की तौल कराने आए किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना. साथ ही केंद्र में मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों को धान तोल को सुचारू और बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल
वहीं, सरदार राजपाल सिंह ने कहा कि फिलहाल केंद्र की व्यवस्थाओं को उन्होंने सही पाया है. साथ ही सरकारी केंद्र के अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.