ETV Bharat / state

लव जिहाद कानून की सायरा बानो ने की वकालत, कहा- उत्तराखंड में भी हो लागू

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर वो इस कानून को प्रदेश में लागू कराने की मांग करेंगी.

काशीपुर
लव जिहाद के खिलाफ कानून
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 4:27 PM IST

काशीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ बनाए गए कानून का उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने समर्थन किया है. सायरा बानो ने इसे पूरे भारत में लागू करने की जरूरत बताई है. साथ ही कहा कि इससे तमाम मासूम बच्चियां बर्बाद होने से बचेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में इस कानून को लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात करेंगी.

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ सालों में लव जिहाद के कई मामले सामने आए. जिनमें युवतियों को पहले प्रेम जाल में फंसाकर फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है. इस तरह के मामलों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जबरन धर्मांतरण पर दस साल की कैद का प्रावधान कर दिया है. अब यूपी में जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले सलाखों के पीछे होंगे.

पढ़ें: चार पुलिसकर्मियों को मिला 'पुलिस मैन ऑफ द मंथ' सम्मान, SP ने दिये जरूरी टिप्स

वहीं, तीन तलाक के खिलाफ लंबी जंग लड़ने वाली और वर्तमान में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने इस कानून की तारीफ की है. ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान सायरा बानो ने बताया कि अब मासूम बच्चियों को गलत रास्ते पर धकेलने वालों पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश के किसी भी हिस्से में हो सकती हैं. इसलिए अगर इस कानून को देश भर में लागू कर दिया जाए तो ठीक होगा. यह कानून सिर्फ यूपी नहीं बल्कि पूरे देश के लिए उपयोगी है.

लव जिहाद की दुश्वारियां को बताते हुए सायरा बानो ने कहा कि लोग मासूम बच्चियों को अपने चंगुल में फंसा कर गलत रास्ते पर ले जाते हैं. उनका परिवार उनके साथ नहीं होता. उनका धर्म जबरदस्ती बदलवाया जाता है. उनका कोई पक्षधर नहीं होता, ऐसे में उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह के मामले नहीं आए हैं. ज्यादातर मामले यूपी में ही सामने आए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में इस कानून को लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात करेंगी.

काशीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ बनाए गए कानून का उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने समर्थन किया है. सायरा बानो ने इसे पूरे भारत में लागू करने की जरूरत बताई है. साथ ही कहा कि इससे तमाम मासूम बच्चियां बर्बाद होने से बचेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में इस कानून को लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात करेंगी.

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ सालों में लव जिहाद के कई मामले सामने आए. जिनमें युवतियों को पहले प्रेम जाल में फंसाकर फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है. इस तरह के मामलों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जबरन धर्मांतरण पर दस साल की कैद का प्रावधान कर दिया है. अब यूपी में जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले सलाखों के पीछे होंगे.

पढ़ें: चार पुलिसकर्मियों को मिला 'पुलिस मैन ऑफ द मंथ' सम्मान, SP ने दिये जरूरी टिप्स

वहीं, तीन तलाक के खिलाफ लंबी जंग लड़ने वाली और वर्तमान में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने इस कानून की तारीफ की है. ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान सायरा बानो ने बताया कि अब मासूम बच्चियों को गलत रास्ते पर धकेलने वालों पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश के किसी भी हिस्से में हो सकती हैं. इसलिए अगर इस कानून को देश भर में लागू कर दिया जाए तो ठीक होगा. यह कानून सिर्फ यूपी नहीं बल्कि पूरे देश के लिए उपयोगी है.

लव जिहाद की दुश्वारियां को बताते हुए सायरा बानो ने कहा कि लोग मासूम बच्चियों को अपने चंगुल में फंसा कर गलत रास्ते पर ले जाते हैं. उनका परिवार उनके साथ नहीं होता. उनका धर्म जबरदस्ती बदलवाया जाता है. उनका कोई पक्षधर नहीं होता, ऐसे में उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह के मामले नहीं आए हैं. ज्यादातर मामले यूपी में ही सामने आए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में इस कानून को लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात करेंगी.

Last Updated : Nov 26, 2020, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.