रुद्रपुर: 8 अप्रैल से दुबई में आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. उत्तराखंड से भी तीन दिव्यांग खिलाड़ी गुजरात टीम से खेलने जा रहे हैं, जिसमें दो खिलाड़ी उधम सिंह नगर जनपद और एक खिलाड़ी चमोली जनपद से है. आज दो खिलाड़ियों को फिटनेस कैंप आगरा के लिए रवाना किया गया. जहां मेडिकल परीक्षण के बाद टीम को दुबई के लिए रवाना किया जाएगा.
दुबई में होने जा रहे दिव्यांग क्रिकेट में उत्तराखंड के 3 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. आगामी 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आईपीएल की तर्ज पर दुबई में डीपीएल आयोजित होने जा रहा है. डीपीएल यानी दिव्यांग प्रीमियर लीग में प्रदेश से रुद्रपुर निवासी दिव्यांग खिलाड़ी हरीश चौधरी और सूर्य प्रताप भंडारी गुजरात टीम से खेलेंगे. दुबई के शारजाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होने जा रहे दिव्यांग प्रीमियर लीग में उत्तराखंड के 3 क्रिकेट खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें चमोली के हरेंद्र रावत भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: टिहरी: पानी की किल्लत से जल्द मिलेगा छुटकारा, पेयजल मंत्री ने अधिकारियों को किया निर्देशित
डीपीएल में प्रतिभाग करने के लिए आज रुद्रपुर से दोनों खिलाड़ी रवाना हुए. 8 अप्रैल से शुरू होने वाले डीपीएल क्रिकेट मैच में गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, कोलकाता और राजस्थान की टीम हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट में 90 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. कल से आगरा में फिटनेस परीक्षण के बाद उन्हें 6 अप्रैल को दुबई के लिए रवाना किया जाएगा.
रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह, पार्षदों और खेल प्रेमियों ने इन दोनों खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ रवाना किया. दोनों खिलाड़ियों का मेयर रामपाल सिंह ने हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित भी किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि निश्चित ही दोनों खिलाड़ी देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे.