काशीपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश मे रोष है. इस कायराना हमले की निंदा करते हुए गुस्से में उत्तराखंड खेल मंत्री अरविंद पांडे ने पाकिस्तान पर तल्ख टिप्पणी की है. काशीपुर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री ने कहा कि जिस देश ने भारत के जवानों पर हमला किया है उसको कतई बख्शना नहीं चाहिये.
उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे एक फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. अपने विवादित बयानों के कारण पहचाने जाने वाले मंत्री ने आवेश में आकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त लहजे में कहा कि जिस देश में भारत के सैनिकों को मारने की स्क्रिप्ट लिखी जाती है वहां के किसी भी व्यक्ति, खिलाड़ी या कोच को हिंदुस्तान में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें-पुलवामा हमले पर बोले बाबा रामदेव- लातों के भूत बातों से नहीं मानते, सरकार समझाए युद्ध की भाषा
उत्तराखंड के खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आगे कहा कि हमारे निर्दोष नौजवानों को मारकर बहन-बेटियों को विधवा बनाया जाता है ऐसा घृणित काम करने वालों के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिये.
इसके अलावा पत्थरबाजों पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को बचाने के लिए कोई भी खड़ा हो उसे भी सजा मिलनी चाहिये. अगर अलगाववादी नेता देश की रक्षा में बाधक बनते हैं और भारत के सैनिकों को उनके खिलाफ भी कदम उठाना चाहिये.